पुलिस की संदिग्धता के चलते नहीं हो रही कार्रवाई पीड़ित परेशान

रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
रिपोर्टिंग ओयल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गुलरी पुरवा बरम बाबा स्थान के पास एंबुलेंस और ओमनी के बीच हुई टक्कर में पुलिस की हीलाहवाली के चलते कई माह गुजर जाने के बाद भी मामला अधर में लटका है। पीड़ित न्याय के लिए चक्कर लगा रहा है।
बताते चलें कि लखीमपुर की तरफ से एक समाचार पत्र के प्रतिनिधि अपनी चाची को इलाज हेतु लखनऊ दिखाने के लिए एंबुलेंस से लिए जा रहे थे तभी लखीमपुर की तरफ से एक ओमनी तेज रफ्तार से आ रही थी साइड कट मार एंबुलेंस में टक्कर मार दी जिससे एंबुलेंस बैठे लोगों को काफी चोटें आई उसकी तहरीर ओयल चौकी में बीस जुलाई 2020 को देकर मामले से अवगत कराया गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिलाया कि इलाज और एंबुलेंस बनवाने का पैसा द्वितीय पक्ष से दिला दिया जाएगा। कार्यवाही करना उचित नहीं होगा। आपसी समझौते में दोनों पक्षों के मध्य बात हुई थी। किंतु आज तक कुछ भी नहीं दिलाया गया। मामले में पुलिस से बात करने पर वह अपना पल्ला झाड़ रही है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि प्रकरण में पुलिस की संदिग्धता दिखाई पड़ रही है।कारण पुलिस किसी भी तरह की कोई कारवाई नहीं करना चहती है।