विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन।

 

वाराणसी । हरहुआ नंदघर परियोजना वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की सामाजिक पहल के तहत वाराणसी में संचालित किया जा रहा है नंदघर के परियोजनाओं की सभी गतिविधियों के संचालन और देख रेख का कार्य भार हुमाना पीपल टु पीपल इंडिया को सौंपा गया आज दिन शुक्रवार को ग्राम हटिया नंदघर पर विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक भानु जी और प्रदीप कुमार जी मौजूद रहे जिसमे हरहुआ ब्लॉक के हटिया गांव में मनाया गया जिसमें सभी लोगो को बताया गया की 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाता है जिसमे बच्चो ने नाटक के माध्यम से संदेश दिया की पौधा लगाओ जीवन बचाओ और उनको पर्यावरण के बारे में बताया गया की मनुष्य के स्वभाव जीवन के पर्यावरण की महत्वपूर्ण भूमिका होती है पर्यावरण एकमात्र घर है जो मनुष्य और अन्य जरुरते प्रदान करता है जिसमे प्रकृति के हो रहे नुकसान को लेकर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया जिसमे बच्चो ने पौधा रोपड़ भी किया गया और रैली निकाला गया इस कार्यक्रम में क्लस्टर कोडिनेटर ममता चौधरी, रानी देवी, आशालता देवी, और गांव के प्रधान मिठाई राम ,आशा किशन देवी और गांव की महिलाएं इत्यादि लोग मौजुद रहे सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया