शिव की सेवा से सभी साधनाएं होती है संपन्न,शिव बारात में सज धज के निकले शंकर

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

  1. जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र बिछवा सावन के माह में शिव पुराण कथा का कराना और सुनाना अपने आप में एक पुनीत कार्य है साथ ही सावन के माह में जो लोग रुद्राक्ष का धारण करते हैं उसे उतार कर एक दिन उस पर चंदन व सरसों के तेल से तिलक लगाने के बाद धारण करें जिसके बाद भगवान शिव की कृपा बरसती है उक्त प्रवचन हनु खेड़ा में चल रही शिव महापुराण कथा के दौरान कथा प्रवक्ता दीपक शास्त्री ने कहे। कथा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि शिव पार्वती के विवाह से पूर्व एक मदारी का खेल हुआ जिसमें पार्वती को शंकर जी पसंद आए और मैं उन्हें अपने साथ ले जाना चाह रहे थे लेकिन उन्होंने मना किया उन्होंने कहा कि आप विधि विधान से बारात लेकर आइए उसके बाद विवाह का कार्य संपन्न होगा शिवजी की बारात प्रारंभ हुई शिवजी की बारात में जो बराती एकत्रित हुए उन्हें देखकर लोग चकित रह गए उनकी बारात में भूत पिचास नर मुंड औगड़ी बाबा नागा साधु विभिन्न विषय ले जानवर बिच्छू साप आदि लोग बरात में शामिल हुए धूमधाम से बरात शिव विवाह हुआ । विवाह से पूर्व नगर को बहुत सुंदर सजाया गया प्रत्येक घर पर पताका लगाई गई साथ ही प्रत्येक घर के सामने दीपक लगाया गया हर घर में रंगोली बनाई गई ऐसा प्रतीत हो रहा था कि प्रत्येक घर में शंकर का आगमन हो रहा है बड़ी धूमधाम से शिव और पार्वती का विवाह होता है कथा में भक्तगण आने से पार्वती के विवाह के साथ उनकी कन्यादान में विशेष सहयोग किया कार्यक्रम में विमलेश पांडे बबलू सोनी सोनी पांडे पुनीत कुमार सैला पांडे रामनरेश पांडे शिवराम पांडे राजीव पांडे अंकित पांडे राज पांडे अवधेश पांडे उपेंद्र आश्रित कायरव विनीत पांडे सुजीत पांडे के अलावा विभिन्न लोग मौजूद रहे!