मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर नौबस्ता के बाबा कुटिया के नजदीक आमने सामने से बाईकों की टक्कर में गोविन्द पुत्र रामचंदर निवासी दुर्गापुर नौबस्ता की मौके पर मौत हो गई। सरीफ पुत्र हनीफ निवासी मोहडवा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची यूपी 112 की पीआरबी 17 22 के कर्मचारी हेड कांस्टेबल नरसिंह यादव,कांस्टेबल विजय कुमार शाहू,कांस्टेबल शैलेश कुमार चालाक देशराज ने घायल को सीएचसी सूरतगंज के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।