रिपोर्ट/- रामकुमार मौर्य बाराबंकी संदेश महल समाचार
लोधेश्वर महादेवा में सावन के अंतिम सोमवार को लेकर शिव भक्तों का आना शुरू हो गया है। रुक रुक कर हो रही वर्षा के चलते भक्तों को यहां पर परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। फिर भी भगवान शिव की कृपा से काफी संख्या में शिव भक्त गण रविवार के दिन ही आकर लोधेश्वर महादेवा में रुक कर सोमवार के दिन भगवान शिव जी का जलाभिषेक करेंगे ।
जिसके लिए शासन प्रशासन बिल्कुल चुस्त-दुरुस्त लगा हुआ है। पुलिस प्रशासन से लेकर सभी अधिकारी मेले में भ्रमण कर रहे हैं। यह सावन मास का चौथा और अंतिम सोमवार है। इस दिन भक्तों की भीड़ होने की संभावना है ।वैसे अन्य सोमवार के अपेक्षा कुछ कम भीड़ होने की संभावना है। क्योंकि रक्षाबंधन का त्यौहार बिल्कुल नजदीक है। इसलिए दूरदराज से भक्तों की आने की संभावना बहुत कम है। ऐसे हर बार रविवार के दिन यहां पर शिव भक्तों की काफी भीड़ हो जाती थी। लेकिन इस बार भक्तों की भीड़ कम दिखाई दे रही है।बहुत से भक्तगण लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर रामचरितमानस व ओम नमः शिवाय का जाप शुरू कर दिया है।तालाब के दक्षिण पहाड़ी बाबा की कुटी पर रामचरितमानस का पाठ चल रहा है।मुन्नू बाबा सेवा में लगे हुए हैं। वहीं पर नाथ कुटी के बाबा रामनाथ जी महाराज साध्वी माया सिंगर व ननकऊ बाबा आने वाले साधु-संतों की सेवा में लगे हुए हैं। मठ के पुजारी आदित्य बाबा सरजू दास बाबा व बंश पूरी के बाबा राम दरबार में आने वाले भक्तों को पूजा पाठ कराते हैं। और उन्हें आशीर्वाद देते हैं। इस समय लोधेश्वर महादेवा में बम भोले का जय घोष हो रहा है ।पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया है।