महिला मिशन शक्ति को उत्साह देने के लिए शहीद की पत्नी व पत्रकारों को किया गया सम्मानित

महिला शक्ति को उत्साह देने के लिए 75 महिलाओं को चिन्हित कर बरौली पंचायत में हुआ वृक्षारोपण 

जनपद मैनपुरी विकास खंड बेवर ग्राम पंचायत बरौली में ग्राम प्रधान प्रेमदास के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया सर्वप्रथम शहीद रामलडै़ते सिंह की पत्नी ममता देवी को एसडीएम भोगांव कुलदेव सिंह, तहसीलदार आनंद कुमार, वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह, और प्रभागीय निदेशक एसएन मौर्य, सहायक वन संरक्षक डॉ.भानेंद्र सिंह प्रधान प्रेमदास आदि लोगों के द्वारा माला और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया! इसी के उपरांत प्रधान प्रेमदास ने एसडीएम भोगांव कुलदेव सिंह, तहसीलदार आनंद कुमार, वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह, और प्रभागीय निदेशक एसएन मौर्य, सहायक वन संरक्षक डॉ.भानेंद्र सिंह आदि लोगों को माल्यापर्ण़ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया! इसी के उपरांत 75 महिला को चिन्हित किया गया था वृक्षारोपण के लिए हर वृक्षारोपण पौधे के पास नेम प्लेट लगा हुआ था! इसी के उपरान्त एसडीएम भोगांव कुलदेव सिंह, तहसीलदार आनंद कुमार, वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह, और प्रभागीय निदेशक एसएन मौर्य, सहायक वन संरक्षक डॉ.भानेंद्र सिंह, प्रधान प्रेमदास, ग्राम समाजसेवी मुकेश कुमार और समस्त महिलाओं आदि लोगों ने वृक्षारोपण किया!

और समस्त अधिकारियों का ने कहा की महिला शक्ति को उत्साह और एक नई दिशा देने के लिए 75 महिलाओं को चिन्हित कर वृक्षारोपण करवाया गया है जिससे महिला शक्ति आगे बढ़े और एक जज्बात को लेकर एक मिसाल बनाएं पौधों की देखरेख के लिए उन्हीं के द्वारा वृक्षा रोपण करवाया है!