हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित अचानक पुलिस लाइन मैस में औचक निरीक्षण लेने पहुंचे जली रोटी पानी से पतली दाल और तुरई की सब्जी देखकर हुए हैरान! उन्होंने रसोइयों और मैस संचालक को जमकर लगाई फटकार! साफ-सफाई को लेकर कड़े दिए निर्देश, मैनपुरी पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया इसी के चलते मैनपुरी पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने पुलिस लाइन स्थित मैस में पुलिसकर्मियों को खाना दिए जाने की गुणवत्ता परखी! पुलिस अधीक्षक ने जब दाल के पकोड़े में चमचा डाला तो पानी ही पानी था एसपी को रसोई खाने में कमियां ही कमियां मिली दाल में चमचा डालकर देखा तो पानी ही पानी था दाल कम थी वहां पर गंदगी देखकर एसपी का और चढ़ा पारा एसपी मैनपुरी ने कहा क्या आप फिरोजाबाद जैसा हाल करोगे मैनपुरी में भी वैसा ही है हाल करना चाहते हो ऐसा करोगे तो नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।