नैमिष तीर्थ तक इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू बनेगा स्थाई हैलीपैड गोमती घाट पर रोज होगी आरती

रिपोर्ट- कार्यालय
सीतापुर संदेश महल समाचार

लखनऊ एयरपोर्ट से नैमिषारण्य तक इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। स्थाई तौर पर हैलीपैड भी बनाया जाएगा। गोमती घाट पर प्रतिदिन आरती होगी जिसमें श्रद्धालुओं को आरती में शामिल होने का मौका मिलेगा। अन्य तमाम विकास कार्य को लेकर डीएम ने अफसरों को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब हो कि डीएम अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नैमिषारण्य विकास के संबंध में बैठक की गई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नैमिषारण्य में हो रहे सभी विकास कार्य एक मास्टर प्लान के तहत होने चाहिए। उन्होंने एसडीएम मिश्रिख को निर्देश देते हुए कहा कि लखनऊ एयरपोर्ट से नैमिषारण्य तक इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी, इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव बनाकर लखनऊ नगर निगम को भेज दिया जाए।
नैमिष में गोमती से मां ललिता देवी होते हुए चक्रतीर्थ तक कॉरिडोर बनाने व डारमैट्री बनाने का प्रस्ताव संबंधित को भेजने की भी हिदायत दी। उन्होंने पर्यटन विभाग को हैलीपैड निर्माण के लिए जमीन का प्रस्ताव भेजने की बात कही। नगर पालिका के माध्यम से सीवेज बनाने का प्रस्ताव भेजने के साथ-साथ नैमिष में बिजली व पानी आदि की व्यवस्था भी कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृहद विज्ञान अध्ययन केंद्र व विपश्यना केंद्र के लिए एक एकड़ जमीन चिह्नित कर पर्यटन विभाग को प्रस्ताव भेजा जाए। पर्यटन विकास के लिए भी जमीन आरक्षित करा दी जाए।कहा कि नैमिष में बनाए जा रहे घाट को जिला पंचायत को हैंडओवर करा दिया जाए। गोमती घाट पर आरती की भी शुरुआत कराने के निर्देश दिए। कहा कि आरती के लिए एक कम्यूनिटी बना दी जाए। नैमिष का ब्रोशर, वेबसाइट व कॉफी-टेबल बुक बना ली जाए। उन्होंने ऐसे फोटोग्राफर जो ऐतिहासिक इमारतों आदि की फोटो खींचने में दक्ष हो, की भी व्यवस्था कराए जाने की बात कही। वेबसाइट बनाने में एनआईसी का सहयोग लेने को कहा। इस अवसर पर सीडीओ अक्षत वर्मा, एडीएम रामभरत तिवारी सहित मिश्रिख एसडीएम व अन्य अफसर मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने डीएफओ को नैमिष में वैदेही वाटिका बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा। इस वाटिका में औषधीय पौधे रोपित किए जाएंगे। उन्होंने उपजिलाधिकारी को वहां भूमि की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। सामुदायिक शौचालय, पेयजल की व्यवस्था व बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव बनाकर अवस्थापना को भेजे जाने की हिदायत दी। राजघाट पर लगे हरे पेड़ों का मूल्यांकन कराकर नीलामी कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहां पर भी जमीन का पुराना विवाद व कब्जा है, तत्काल उसका निस्तारण करवाया जाए। सीताकुंड के जीर्णोद्धार को जल्द पूर्ण किया जाए।