सदर विधायक योगेश वर्मा ने छात्र छात्राओं को बांटे स्मार्ट मोबाइल फोन

विमलेश पांडेय लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

लखीमपुर से सटे कोरिया पुरवा में स्थित मनोहर लाल गीता देवी महाविद्यालय में आज मोबाइल वितरित किए गए मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सदर विधायक योगेश वर्मा ने अपने हाथों से छात्र छात्राओं को मोबाइल वितरित किए।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना लैपटॉप और टेबलेट तथा स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक श्री योगेश वर्मा के हाथों से छात्र-छात्राएं मोबाइल पाकर खुशी से झूम उठे अपने उद्बोधन में विधायक ने कहा की मोबाइल के माध्यम से आप लोग ऑनलाइन क्लासेस लेने में सुविधा प्राप्त होगी सरकार की मंशा है कि कोई भी छात्र इस नवाचार से अलग ना हो वही कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ0वासुदेव पाण्डेय ने अपने संबोधन में छात्राओं को नवाचार में हो रहे परिवर्तनों और सरकार के द्वारा प्रदान किए गए टेबलेट/मोबाइल के उपयोग के बारे में बताया महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ0घनश्याम लाल वर्मा जी ने आए हुए मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक वर्मा कोषाध्यक्ष श्री राम सागर वर्मा श्री कमलेश वर्मा नोडल प्रभारी सरोज वर्मा रवि वर्मा नरेंद्र वर्मा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।