एस डी एम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न

रिपोर्ट/- रामकुमार मौर्य रामनगर बाराबंकी संदेश महल समाचार

तहसील सभागार में उप जिला अधिकारी तान्या की अध्यक्षता में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस मे कुल 55 शिकायती प्रार्थना पत्र आये।जिसमें राजस्व विभाग के 21 पुलिस विभाग के 17 विकास विभाग के 5 विद्युत विभाग के 4 आपूर्ति विभाग के तीन जिला प्रोबेशन अधिकारी के 3 नगर पंचायत रामनगर के 2 सहित कुल 55 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये।राजस्व के चार शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण दर्शाया गया है।सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को सौंपकर सा समय निस्तारण कर गुणवत्ता परक जांच आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।इस मौके पर सी ओ डा.बीनू सिह तहसीलदार कविता सिंह नायब तहसीलदार अभिषेक यदुवंशी अवर अभियंता नलकूप सहित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।