न्याय के लिए भटक रहे पीड़ित ने अधिकारीयों की मौजूदगी मे आत्महत्या करने की कोशिश

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव अंतर्गत निवासी ग्राम अहिरबा गांव का है पूरा मामला बताते चलें कि प्रेमदयाल पुत्र दयाराम तहसील समाधान दिवस में  प्रार्थना पत्र देने के बाद  तहसील परिसर में  प्रेम दयाल ने आला अधिकारियों के बीच में  पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश यह देखकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया

गौरतलब हो कि रामदयाल की जमीन बातौर बैनामा है। भूमि पर दबंग गांव के पूर्व प्रधान विजेंद्र सिंह उर्फ पप्पू अपनी दबंगई के चलते द्वारा गुंडागर्दी व एलानिया कब्जा कर लिया है! जहां पर मेरा पुराना मकान बना था प्रार्थी ने कई बार जिलाधिकारी  और उप जिलाधिकारी भोगांव को भी प्रार्थना पत्र दिया शासन से भी रजिस्ट्रीकृत शिकायत की गई डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी प्रार्थना पत्र दिया उसके बावजूद भी कोई निस्तारण नहीं हुआ!  प्रार्थी प्रेमदयाल का कहना है कि विपक्षी द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों से सांठ-गांठ करके रुपए के बल पर जांच को प्रभावित किया जा रहा है ऐसी स्थिति में मौके पर ग्राम अहिरबा परगना व तहसील भोगांव के उक्त प्रकरण की जांच नहीं की गई! प्रार्थी ने जिलाधिकारी को एक सप्ताह पूर्व नौटरीशुदा शपथ प्रार्थना-पत्र दिया की उप जिलाधिकारी भोगांव व उच्च अधिकारी द्वारा जांच कराई जाए जिसका चालान नंबर 3325/ 11.8.2022 शिकायत लिपिक एसडीएम भोगांव की अभी तक कोई मौके पर कार्यवाही व जांच नहीं की गयी! प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र मैं दर्शाया की विपक्षी पर दो दर्जन से अधिक मुकदमा प्रदेश में दर्ज हैं  प्रार्थी व परिवार के साथ किसी भी सदस्य की हत्या करा सकता है अथवा झूठे मुकदमे में भी फसा सकता है! प्रार्थी के साथ न्याय नहीं हुआ तो प्रार्थी आत्मदाह अथवा परिवार सहित जहर खा लेगा जिसका जिम्मेदार  शासन- प्रशासन की होगा।