शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में डॉ राम मोहन को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में सदस्य विधान सभा भोगांव, पूर्व मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री, जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद भदौरिया ने माध्यमिक, बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 52 शिक्षकों, राज्य स्तर से सम्मानित शिक्षिका सरिता, स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान सबसे लम्बे राष्ट्रीय ध्वज का प्रदशर्न, वल्डर् वाइड बुक आफ रिकाॅडर् में शामिल होने पर सुदिति ग्लोबल के प्रबन्ध निदेशक डा. राम मोहन को सम्मानित किया। कायर्क्रम को सम्बोधित करते हुये पूर्व मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न, शिक्षाविद डॉ. सवर्पल्ली राधाकृष्णन ने संपूर्ण जीवन शिक्षा के क्षेत्र में समपिर्त किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि अशिक्षित व्यक्ति पशु के समान है। व्यक्ति का सवार्ंगीण विकास शिक्षा के माध्यम से ही सम्भव है, जीवन का सबसे महत्वपूणर् अंग शिक्षा है, पुरातत्व काल में जब विद्यालय नहीं थे। तब गुरुकुल परंपरा थी, गुरुकुल परंपरा में समाज को दिशा देने के लिए भगवान श्री राम, भगवान श्री कृष्ण ने शिक्षा प्राप्त किया ।पूर्व मंत्री ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों द्वारा सफाई करने की नकारात्मक खबरें प्रकाशित की जाती है। जबकि शिक्षा के मंदिर की सफाई करना बेहद जरूरी है। इस कार्य में शिक्षक भी अपना योगदान दें। शिक्षा के मंदिर को साफ-सुथरा बनाएं, विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण सुदृढ़ हो। बच्चों को विद्यालय में बेहतर माहौल मिले, सफाई करने में कोई शमिर्ंदगी महसूस न करें। स्वच्छता अभियान के अंतगर्त प्रधानमंत्री ने स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर सफाई का कार्य किया। मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्रीगणों, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी सफाई अभियान में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पूवर् प्रदेश में माध्यमिक, बेसिक शिक्षा की स्थिति बेहद खराब थी। विद्यालय भवन जजर्र हालत में थे, शिक्षक विद्यालय न जाकर मुफ्त का वेतन लेते थे। लेकिन 2017 के बाद प्रदेश में माहौल बदला है। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतगर्त सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मूल-भूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। शिक्षक भी समय से उपस्थित होकर बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ी है, प्रदेश सरकार ने विद्यालयों में मूल-भूत सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को निःशुल्क ड्रेस, बैग, जूता-मोजा, पुस्तकें, स्वेटर उपलब्ध कराने का कार्य किया। मध्यान्ह भोजन में उत्तम क्वालिटी के खाने के साथ-साथ दूध, फल भी बच्चों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की, सभी बच्चों को उनकी पसंद के जूते-मोजे, ड्रेस मिले इसके लिए अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजी गई ताकि पूरी पारदशिर्ता के साथ बच्चों को ड्रेस, जूते-मोजे उपलब्ध हो सकें।
जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में उपस्थित शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों के साथ मेहनत करें। अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रयोग बच्चों को बेहतर मार्ग प्रशस्त करने, उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान करने में करें ताकि बच्चे जीवन भर आपको याद रखें। उन्होंने कहा कि आप सब इन बच्चों के भविष्य निमार्ता हैं बच्चों को जो भी पढ़ाएं, उसका मतलब अवश्य बताएं ताकि उनकी बौद्धिक क्षमता विकसित हो सके। उन्होने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य निमार्ता है, शिक्षक बच्चों की प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाए, बचपन से लेकर वयस्क होने तक बच्चा अधिकांश समय विद्यालय में शिक्षक के साथ गुजरता है, शिक्षकों से बहुत कुछ सीखता है। शिक्षक बच्चों को शिक्षा के साथ अनुशासन, व्यवहारिक जानकारी भी दें। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षक बच्चों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार करने, उनके सवार्ंगीण विकास के लिए अपना सर्वोत्तम योगदान देने का दृढ़ संकल्प लें और बच्चों को संस्कारवान, शिक्षित बनाकर समाज को सुदृढ बनोन एवं राष्ट्र के संपूर्ण विकास में अपना योगदान दें।विधायक भोगांव, पूवर् मंत्री, जिलाधिकारी ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे शिक्षक दिवस पर राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त करने वाली शिक्षिका सरिता को प्रशस्ति पत्र, 25 हजार रू. की राशि का चेक उपलब्ध कराते हुए सम्मानित किया। वहीं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतगर्त स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान वल्डर् वाइड बुक आफ रिकार्ड 1008 फीट 03 इंच एवं 08 फीट चैड़े सबसे लम्बे राष्ट्रीय ध्वज का व्हील ट्रेक के माध्यम से प्रदशर्न करने पर वल्डर् वाइड बुक आफ रिकार्ड द्वारा सुदिति ग्लोबल एकेडेमी के प्रबन्ध निदेशक डा. राम मोहन को सम्मान स्वरूप प्रदत्त किये गये प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होने सेवा निवृत्त शिक्षक डा. जोगेन्द्र सिंह चैहान, डा. दशर्नी दुवे, राकेश कुमार दीक्षित, देवेन्द्रपाल सिंह, मीना दीक्षित, बृजकिशोर शमार्, राजकुमार, रामसेवक सिह, राधेश्याम शाक्य, शशिवाला, राजेश बाबू यादव, किशन सिंह, अवधेश कुमार यादव, संजय दीक्षित, राकेश कुमार एवं राजकीय शिक्षक वी.पी. सिंह, नेम सिंह, नाजर सिंह, निमर्ल कुमारी, सत्येन्द्र सिंह चैहान, सन्तोष कुमार शाक्य, आशुतोष गहिरवार, मीना सक्सैना, दिनेश सिंह, आशी सिंह, सुनीता देवी, राकेश यादव, दिनेश कुमार, अंजना यादव, सोनी राठौर, साधना सिंह, शोभना शुक्ला, बृजेश कुमार, महेन्द्र पाल सिंह, मुरार सिंह पाल, सुगन्धा वर्मा, श्रुति कुशवाह, अरविन्द शाक्य, रश्मि, श्रीकृष्ण यादव तथा बेसिक शिक्षा के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार, मुन्नालाल, अवधेश कुमार, बृजकांत, सहा. अध्यापक सारिका दुबे, शिखा, विशाल पालीवाल, राजीव कुमार, गौरव राठौर, अरविन्द चैहान, खेल एवं स्काउट में विशिष्ठ सम्मान के तहत सवेर्श सिंह, गौरव कुमार पाल को प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र उपलब्ध कराकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि गोविंद भदौरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वमार्, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता, डा. शैफाली यादव, डा. कुसुम मोहन, ए.बी.एस.ए., शिक्षक, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द तोमर, विशम्भर तिवारी आदि उपस्थित रहे, कायर्क्रम का संचालन डा. अल्का पाठक ने किया।