प्रधानमंत्री सम्मान निधि का कार्य तेजी पर देर रात निपटारे में जुटे अधिकारी

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी तहसील भोगांव में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का कार्य तेजी से चल रहा है प्रधानमंत्री का कहना है कि सम्मान निधि योजना से कोई भी किसान सम्मान निधि से वंचित ना रह जाए जिसका कार्यभार राजस्व लेखपाल और कृषि विभाग समाल रहे हैं बताते चलें भोगांव तहसील में सभी कार्यों को वंचित करके प्रधानमंत्री सम्मान निधि का कार्य सुबह 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक तहसील परिसर में लेखपाल एवं कृषि विभाग कर्मचारी कार्य करते हैं! लेखपाल और कृषि विभाग कर्मचारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री के निर्देश अनुसार कोई भी पात्र किसान सम्मान निधि योजना से वंचित ना रह जाए जिसका कार्य बहुत तेजी से चल रहा है इसी मौके पर एसडीएम भोगांव अंजली सिंह, तहसीलदार आनंद सिंह, नायब तहसीलदार सोनम सिंह प्रकाश, नायब तहसीलदार सोनू बघेल, लेखपाल हरवेश, गौरव, दीपक भदौरिया, अल्का सिंह यादव, प्रीति यादव, मीरा, नवनीत मौर्य, सौरभ और कृषि विभाग कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे!