एटीएम कार्ड से पैंसा निकालने वाले दो शातिर अंतर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट–घनश्याम तिवारी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

02 अदद एटीएम कार्ड व जालसाजी कर निकाले गये 10,000रु0 नकद बरामद

पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सोनम कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के के क्रम में कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त नाम पता 1-आलोक सिंह पुत्र रामधन सिंह, 2- रघुनाथ सिंह पुत्र मेवालाल सिंह को 02 अदद एटीएम कार्ड एक्सिस बैंक व जालसाजी कर निकाले गये 10000रु0 नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 571/2022 धारा 420/379/411 भादवि पंजीकृत किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1-आलोक सिंह पुत्र रामधन सिंह निवासी खैरा थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।

2-रघुनाथ सिंह पुत्र मेवालाल सिंह निवासी मल्ल चौर थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।

1- 02 अदद एटीएम कार्ड एक्सिस बैंक ।
2-10000रु0 नकद ( एटीएम मशीन से जालसाजी कर निकाले गये

संक्षिप्त विवरण—शाखा प्रबन्धक एस0बी0आई0 बैंक शाखा बघौली जिला सन्तकबीरनगर अमित कुमार द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि विगत कुछ दिनो में मेरे शाखा से सम्बद्ध SBI ATM मशीन में कुछ संदिग्ध लेन देन प्रकाश में आयी थी, जिसके उपरान्त सी0सी0टी0वी0 फुटेज की जाँच मेरे द्वारा किया गया तो ATM के ट्राजैक्शन में कुछ अनियमिततायें पायी गयी । जिसके क्रम में मेरे तथा मेरे स्टाफ द्वारा ATM के सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से ATM से पैसा निकाल रहे व्यक्तियों की मानीटरिंग की जा रही थी । दिन में लगभग 15.10 बजे दो संदिग्ध व्यक्ति ATM में प्रवेश किये, जिनके द्वारा ATM मशीन से पैंसा निकालने के दौरान मशीन से छेड़छाड़ करते हुए किसी दूसरे व्यक्ति के ATM कार्ड से 10000/- रूपया निकाल लिया गया । दोनों व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिया गया व उनके पास से 02 एक्सिस बैंक के एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी चौकी बघौली उ0नि0 जितेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह शामिल रहे।