ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण का आयोजन

रिपोर्ट रामनाथ वर्मा पहला सीतापुर संदेश महल समाचार

पहला क्षेत्रांतर्गत किसान इण्टर कालेज सरैयां राजा साहब में ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम मां सरस्वती की पूजन व माल्यार्पण खण्ड़ विकास अधिकारी विवेक मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया।कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (बिलौली बाजार)पहला की बालिकाओं ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत बडे़ ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया जिसे उपस्थित समस्त जनों ने सराहना की।ग्राम प्रधानों ने कायाकल्प हेतु विद्यालय का समुचित विकास किया है उन्हें पुरस्कृत किया गया।खण्ड़ विकास अधिकारी ने अपने सम्बोधन में प्रधानों व अध्यापकों से कहा कि सभी अपने अपने बच्चों को भी सरकारी विद्यालयों में पढा़यें।अपने गांव के विद्यालयों का कायाकल्प भी करे अर्थात जो मूल भूत आवश्यकता जैसे जल,शौचालय,टाइलीकरण,जल भराव की समस्या को प्रथम वरीयता से करें।खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपेश कुमार ने अपने सम्वोधन में सभी को आस्वस्थ किया कि सभी जन मिलजुल कर सहयोग की भावना से कार्य करें जिससे ब्लाक पहला को पहला स्थान जिले व प्रदेश में लाया जा सके।अध्यापकों द्वारा संकुल स्तरीय टी0एल0 एम0के स्टाल भी लगाये जिसे खण्ड़ विकास अधिकारी ने अवलोकन कर सराहना की।संगोष्ठी का संचालन डा0हरिनाम सिंह ए0आर0पी0 ने बडे़ ही उत्साह पूर्वक किया।इस मौके पर समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानगण,अधिकांश विद्यालयों के प्रधान अध्यापक/इंचार्ज अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।विशेष कर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद,गरिमा रंजन,शिव प्रकाश यादव,राजेश कुमार,ओमकार कम्प्यूटर आपरेटर,विमल कुमार का सहयोग रहा।