मैनपुरी में शहीद सैनिकों को पितृपक्ष मे किया जल समर्पित

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी में सदर स्थित जिला सैनिक कल्याण विभाग में कार्यक्रम आयोजित हुआ शहीद सैनिकों को पितृपक्ष में श्रद्धा नमन- शहीद सैनिक श्राद्ध कार्यक्रम कराया गया संयोजक अंकित शुक्ला के नेतृत्व में स्वातंत्रय समर, राष्ट्र विभाजन, राष्ट्र रक्षा शहीद सैनिकों अंसख्य बलिदानियों और अनगिनत क्रान्तिकारियों जिन्होंने देशहित में परिणय को स्वीकार नहीं किया उन्हें पितृपक्ष में क्योंकि उनका बलिदान हम सबके स्वर्णिम भविष्य की आधारशिला थी उनकी वंशावली पर लौकिक विराम लगा। स्वतंत्र एवं समृद्ध राष्ट्र जिसका ध्येय था उन शहीद सैनिकों पितृपक्ष में जल समर्पित श्रद्धंजलि अर्पित करने का हम सभी ने संकल्प लिया है सुमंगलम द्वारा भारतीय आदर्श परंपरा, मूल्यों एवं संस्कृति के संरक्षण, संबर्धन के निमित्त सकल लोक मंगल अनुष्ठान में शहीद सैनिकों को पितृपक्ष एकादशी तदनुसार 23 सितम्बर शुक्रवार शहीद पितरों को तर्पण बंदन कर “शहीद पितृपक्ष श्रद्धा नमन- शहीद श्राद्ध” किया गया।इस अवसर पर मनोज शुक्ला, चेतन,मिश्रक,मनीष सिंह, सेंगर जी, प्रशांत दीक्षित जी, हर्ष तिवारी,अमित शुक्ला, अतुल ठाकुर, अवनीश कुमार, राज़ श्रीवास्तव, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।