ई-रिक्शा के नाबालिग ड्राइवर सड़कों पर भर रहे फर्राटा

रिपोर्ट/- रामकुमार मौर्य बाराबंकी संदेश महल समाचार

प्राइवेट वाहनों मे सवारी भरकर फर्राटे के साथ चला रहे हैं नाबालिक ड्राइवर। इस समय चाहे ई-रिक्शा हो या फिर मैजिक सभी प्राइवेट वाहनों को ज्यादातर नाबालिक व बिना लाइसेंस धारी ड्राइवर चला रहे हैं। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। रामनगर क्षेत्र में ई-रिक्शा की भरमार हो गई है। सैकड़ो ई-रिक्शा चल रहे है। सुबह से लेकर शाम तक चौराहों से लेकर गली कूचो में ई-रिक्शा चलते नजर आ रहे हैं। इन वाहनों को ज्यादातर नाबालिक बच्चे चला रहे हैं न तो इनके पास वाहन चलाने का कोई लाइसेंस है और न ही इनके वाहनों में नंबर ही है। रामनगर चौराहे से महादेवा, बदोसराय, सुढि मऊ सड़कों पर ई-रिक्शा और मैजिक की भरमार है। मैजिक वाहन इतने खटारा हैं की उस में बैठकर यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है। फिर भी इन वाहनों के चालक सवारियों को वाहनों में ठूस ठूस कर भरते हैं और सड़कों पर तेजी के साथ चलाते हैं ।इनको किसी का डर नहीं है ।क्योंकि यह लोग थानों में पैसा देते हैं ।इसलिए यह लोग खुलेआम खटारा वाहनों को चला रहे हैं ।जबकि आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं ।फिर भी इन्हें किसी का डर नहीं है ।यात्रियों का कहना है कि यह लोग किराया भी हम लोगों से अधिक लेते हैं और काफी देर तक वाहनों को सवारी के चक्कर में खड़े रखते हैं। जब गाड़ी पूरी तरह से भर जाती है। तब ही यह लोग चलते हैं। नंबर के चक्कर में वाहनों को तेजी रफ्तार में चलाते हैं। जिससे दुर्घटनाएं हो जाती हैं। ऐसे वाहनों को अधिकारियों द्वारा चेकिंग करके कार्रवाई करनी चाहिए जिससे दुर्घटनाएं न घटने पाएं।