जातिवाद जनगणना ही सावधान यात्रा का मुख्य उद्देश्य-ओमप्रकाश राजभर

रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीर नगर ,संदेश महल समाचार

जिले के हैसर बाजार मुख्यालय कोचरी में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सावधान यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सावधान यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश में जातिवाद जनगणना है। अमीरों के कर्जे माफ हो रहे हैं ।लेकिन गरीबों के कर्जे क्यों नहीं माफ हो रहे है। उनकी बिजली क्यों नहीं माफ हो रही है ? उन्होने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। हम यह आंदोलन आम जनता के लिए कर रहे हैं। उनकी हर समस्याओं व मांगों को लेकर सदन में उठाने का कार्य करते है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजभर ने कहा कि सपा बसपा को जनता ने नकार दिया है ।अखिलेश मायावती दलितों के दुश्मन हैं।पत्रकारो द्वारा पूछे जाने पर की सरकार द्वारा माफियाओं के खिलाफ उठाये गये कदम कैसे है ? जबाब में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि माफियाओं के खिलाफ सरकार
ने अच्छे कदम उठाये हैं लेकिन उसमें गरीब लोग भी उसमें घसीटे जा रहे हैं। भूमिहीन व गरीबो के खिलाफ यह कार्रवाई बन्द होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह समाधान यात्रा 26 सितंबर को लखनऊ से चलकर आजमगढ़, बनारस ,मऊ, बलिया, गाजीपुर, बाराबंकी, संत कबीर नगरसमेत 75 जिलो से होते हुए 27 सितंबर को गांधी नगर पटना में पहुंचेगी। जहां पर इसका समापन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकरन राजभर तथा संचालन मनोज कुमार राजभर ने किया ।इस अवसर पर रमेश प्रजापति, उमेश राजभर, लखपति राजभर, लक्ष्मी राजभर ,रामदास राजभर, राम जियावन राजभर एवं हजारों की संख्या में सुभासपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।