छाता में रामलीला ग्राउंड प्रांगण में हुआ रसिया दंगल का आयोजन

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह मथुरा संदेश महल समाचार

दशहरा के पावन पर्व पर रावण दहन के पश्चात रामलीला मेला ग्राउंड में श्री रामलीला महोत्सव समिति के तत्वाधान में रसिया दंगल का आयोजन किया गया रसिया दंगल के आयोजन का भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिगंबर चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया वही इस रसिया दंगल मैं एक तरफ गोपाल जनाना और दूसरी तरफ शंभू बागड़ा का जोरदार वाक युद्ध चला पूरी रात इन दोनों कलाकारों के वाक युद्ध को क्षेत्र की जनता ने आनंद पूर्वक सुना और जमकर आनंद का लुफ्त उठाया इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिगंबर चौधरी ने कहा की कोरोना काल के बाद रसिया दंगल मेले का आयोजन रामलीला महोत्सव समिति के द्वारा किया जा रहा है इस तरह के आयोजन से धार्मिक भावनाएं जागृत होती हैं और ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। मैं रामलीला महोत्सव समिति का अति आभारी हूं कि जिसने मुझे मुख्य अतिथि के रूप में बुलाकर मेरा और मेरे साथी गणों का स्वागत किया वही इस मौके पर रामलीला महोत्सव समिति के उपाध्यक्ष वीरी सिंह जादौन , जाट महासभा के जिला अध्यक्ष बलवीर सिंह चौधरी, रामलीला कमेटी के कोषाध्यक्ष प्रमोद जोंटी , मीडिया प्रभारी राजू गुप्ता, अर्जुन सिंह एडवोकेट, नंदकिशोर चौधरी, आशीष पंडित , कुक्कन मेंबर , बिल्लू पंडित , समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे