मिश्रिख क्षेत्र में बनेगा इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन

रिपोर्ट/- जेपी रावत सीतापुर संदेश महल समाचार

नैमिषारण्य के बीच इलेक्ट्रिक बस सेवा फिर से शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। जिला प्रशासन ने इन बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन का निर्माण करवाने के लिए मिश्रिख तहसील क्षेत्र में एक एकड़ भूमि का प्रस्ताव किया है। अब परिवहन विभाग परीक्षण कर चार्जिंग स्टेशन बनाने की सहमति प्रदान करेगा।
बताते चलें कि नैमिषारण्य तीर्थ स्थल पर रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। नैमिषारण्य में रहने वाले लोग रोजगार के सिलसिले में अन्य स्थानों व जनपदों की यात्रा करते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने चार इलेक्ट्रिक बसों का संचालन 25 अगस्त को शुरू किया था। लखनऊ से संडीला, अतरौली, बेनीगंज, प्रतापनगर चौराहा होकर नैमिषारण्य जाने वाली इन बसों का संचालन 30 अगस्त को बंद हो गया था। इसकी वजह थी कि नैमिषारण्य में इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन नहीं था। व्यवस्था के रूप में जनरेटर लगाया गया था, चार्जिंग में 20 हजार रुपये प्रतिदिन का खर्च आ रहा था। अब राहत भरी खबर यह है कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर जिलाधिकारी ने चार्जिंग स्टेशन का निर्माण कराने के लिए भूमि का प्रस्ताव कर दिया है। यह भूमि मिश्रिख तहसील क्षेत्र में नैमिषारण्य के निकट ही है। अब आगे की कार्रवाई परिवहन विभाग से होगी।चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए एक एकड़ भूमि का प्रस्ताव कर दिया है। परिवहन विभाग की तकनीकी समिति संबंधित भूमि का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट देगी। इसी आधार पर चार्जिंग स्टेशन का निर्माण परिवहन विभाग कराएगा