सपा का सिंबल मिला तो हिंदू मतों पर पड़ सकता खासा असर- नगर पालिका लहरपुर

रिपोर्ट/- अशोक अवस्थी लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर की लहरपुर नगर पालिका की सीट सर्वाधिक चर्चा में आ गई है पूर्व सांसद कैसर जहां पूर्व चेयरमैन हसीन खान सपा के प्रभावशाली नेता हाजी जावेद सपा के ही सलाहुद्दीन गौरी तथा रफीक अंसारी राम लखन जयसवाल मैदान में हैं।जिसमें कैसर जहां हसीन खान और हाजी जावेद अहमद में सीधी टक्कर दिखाई दे रही है।अभी तक भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं पूर्व चुनावों का विशेषण किया जाए तो पूर्व विधायक जासमीर को हराकर हसीन खान ने जीत हासिल की थी जिसमें हिंदुओं का भरपूर समर्थन हसीन खान को मिला था कम अंतराल से जासमीर पराजित हो गए थे।दूसरे चुनाव में हाजी जावेद जासमीर को कड़ी टक्कर दे रहे थे लेकिन हसीन खान ने जासमीर को अपना पूरा समर्थन दे दिया जिससे जासमीर चुनाव जीतने में सफल रहे
अब की तीनों महारथी पूरी शिद्दत के साथ चुनाव लड़ रहे हैं तथा अपना जनसंपर्क करने लगे हैं सलाहुद्दीन तथा रफीक अंसारी मेहनत करके चुनाव को अपने पक्ष में करने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं भाजपा क्या निर्णय लेगी यह भी खुला नहीं है।
सपा एमएलसी जासमीर अंसारी कद्दावर नेता माने जाते हैं उनकी धर्मपत्नी पूर्व सांसद कैसर जहां मैदान में हैं अगर सपा का सिंबल मिलता है तो हिंदू मतों पर खासा असर पड़ सकता है इस चुनाव में सपा विधायक अनिल वर्मा के सामने काफी मुश्किलें आ गई हैं पठानो और अंसारीयों का पूरा समर्थन अनिल वर्मा को मिला था हसीन खान पठान है जावेद अहमद बराबर सपा के लिए काफी दिनों से जुड़े हैं सलाहुद्दीन तथा रफीक अंसारी भी सपा के लिए काम करते रहे हैं ऐसी स्थिति में अनिल वर्मा किसके साथ रहेंगे यह उनके भविष्य के लिए गंभीर चुनौती बन सकती है अंसारी बाहुल्य मतदाता है उसके बाद पठान फिर हिंदू मतदाता हैं ऐसी स्थिति में किस करवट ऊंट बैठेगा अभी से कहना उचित नहीं होगा कुल मिलाकर लहरपुर की सीट परपूरे जनपद की नजरें लगी हुई है।