डीएम व एसपी के मार्गदर्शन में मनाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह

पंकज कुमार मिश्रा
लखीमपुर खीरी संदेश महल समाचार

मुख्य सचिव, उप्र शासन से प्राप्त निर्देशों, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा के मार्गदर्शन, निर्देशन में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्‍य से खीरी मे ’’सड़क सुरक्षा माह’’ मनाया जा रहा
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बढ़ते सड़कों के जाल व मोटर वाहन की संख्या के साथ सड़क दुर्घटनाएं भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस कारण हमारे भाई-बहन व समाज के कुछ लोग अकाल मौत के मुंह में चले जाते हैं। सड़क सुरक्षा सभी की समेकित जिम्मेदारी है, क्योंकि यह सभी को प्रभावित करती है। इसीलिए संकल्पित होकर सड़क दुर्घटनाओं को राेकने में सहयोगी बनें। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और हादसों में घायलों व मृतकों की संख्या में न्यूनतम करने के लिए उप्र शासन की सड़क सुरक्षा माह मुहिम का हिस्सा बने। यातायात नियमों का अनुपालन ना केवल स्वयं करें बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंपी
डीएम ने कहा कि घर, दफ्तर या अन्य गंतव्य तक पहुंचने की जल्दबाजी में हम यातायात नियमों की अनदेखी करते है और यह जल्दबाजी दुर्घटना का कारण बन जाती है। सड़क पर हम पैदल जा रहे हों या गाड़ियों से, उस दौरान भी मोबाइल का प्रयोग करते हैं। मोबाइल पर बात करने की धुन में हम बिना आगे-पीछे देखे सड़क पार करते हैं या वाहन को मोड़ देते हैं। इससे भी हम दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। जरूरी है कि सड़क पर चलते समय सड़क के लिए बने नियमों का पालन जरूर करें
एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी तभी आएगी जब हम ट्रैफिक नियमों का निष्ठापूर्ण पालन करना, सदैव निर्धारित गति सीमा में अपना वाहन चलाना, ड्राइव करते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना, हमेशा हेलमेट व सीट बेल्ट लगाना, गलत दिशा में ओवरटेक न करना, शराब पीकर गाड़ी न चलाना, जरूरत में वाहन का हार्न बजाना, सड़क सुरक्षा चिह्नों को जीवनशैली में अपनाना आदि नियमों का सख्ती से अपने जीवन में अनुपालन शुरू करेंगे