उल्जापुर में 18 वीं श्री विष्णु महायज्ञ के प्रथम दिन निकली भव्य शोभा यात्रा

अनुज शुक्ल सीतापुर संदेश महल समाचार

झरेखापुर सीतापुर क्षेत्र के श्री विष्णु महायज्ञ एवम विराट संत सम्मेलन के लिए जल यात्रा सह शोभा यात्रा भव्य तरीके से निकाली गई। श्री विष्णु महायज्ञ शोभा यात्रा में क्षेत्र के दर्जनों गांव के सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त महिला एवं पुरुषों नूतन परिधानों में गाजे-बाजे के साथ उल्जापुर से लेकर सूर्य कुंड हरगांव तीर्थ तक पहुंचे। इस बीच कलश यात्रा में शामिल महिलाओं द्वारा मांगलिक गीत तथा भजन कीर्तन करते हुए यात्रा को भक्तिमय माहौल में परिवर्तित कर दिया गया। महायज्ञ अनुष्ठान हेतु कलश में जल भरकर श्रद्धालू यज्ञस्थल पर यज्ञशाला तक पहुंचकर समापन हुआ। महायज्ञ में आने वाले भक्तों एवं संतों के प्रवचन को सुनने के लिए यज्ञ समिति व आयोजक महंत बाबा संकर्षण दास व ग्राम प्रधान कपिल सोनी सिंह द्वारा कई तरह के प्रबंध किए गए हैं। ताकि भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके। आयोजक महंत बाबा संकर्षण दास ने बताया कि यज्ञ कार्यक्रम 6 फरवरी से 12 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम में कथावाचकों द्वारा दिए गए प्रवचनों को सुनकर भक्त पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे। वहीं 12 जनवरी को भंडारे के साथ यज्ञ का समापन होगा।‌

เกมยิงปลา slot gacor เกมสล็อต slotonline https://www.prevestdenpro.com/wp-content/product/ ยิงปลา bewin999 scatter hitam http://157.245.71.105/