जेपी रावत बाराबंकी संदेश महल समाचार
- नेहरू युवा केंद्र बाराबंकी के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज सूरतगंज में स्थानीय विषय आधारित कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एनडीआरएफ व साइबर सिक्योरिटी से टीम की तरफ से इंस्पेक्टर अजय सिंह के नेतृत्व में बच्चों को एनडीआरएफ की टीम ने विभिन्न आपदाओं से बचाव के बारे में जानकारी दी।
- साइबर सिक्योरिटी की तरफ से मुख्य आरक्षी अनुराग उपाध्याय ने बच्चों को साइबर फ्रॉड के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अजय कुमार वर्मा( प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज) हुआ डॉक्टर अनिल वर्मा उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र बाराबंकी जिला युवा अधिकारी प्रियंका चौहान तथा सूरतगंज ब्लॉक के NYV संजीव यादव उपस्थित रहे।