राज्य मंत्री अनूप प्रधान ने कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा

हिमांशु यादव मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद के प्रभारी मंत्री, राज्य मंत्री राजस्व उ.प्र. शासन अनूप प्रधान ने कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि जनपद के सभी बेसिक शिक्षा के संचालित विद्यालय ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 बिंदुओं में संतृप्त किए जाएं, विद्यालयों में पठन-पाठन का माहौल दिखे, शिक्षक समय से विद्यालय में उपस्थित होकर छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें, जिन विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष उपस्थिति कम है वहां के शिक्षक छात्रों के अभिभावकों से निरंतर संवाद करें, ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप आयोजित कर अवशेष पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनवाये जाएं, वृद्धावस्था, दिव्यांग, निराश्रित महिला पेंशन के अवशेष लाभार्थियों का आधार प्रमाणन कराने का कार्य ग्राम पंचायत पर कैंप लगाकर कराया जाए, कोई भी निराश्रित गोवंश सड़कों पर दिखाई न दें, गौशालाओं में संरक्षित गोवंश की उचित देखभाल की जाए, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत गौशालाओं में संरक्षित गोवंश को पशुपालकों, कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को उपलब्ध कराया जाए, लाभार्थीपरक योजना यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री स्वःनिधि योजना, मुख्यमंत्री स्वःरोजगार योजना, एक जनपद-एक उत्पाद योजना के तहत बैंकर्स प्राथमिकता पर ऋण उपलब्ध कराएं ताकि लाभार्थी अपना स्वःरोजगार स्थापित कर स्वाबलंबी बन सकें, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाया जाए प्रभारी मंत्री द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा करने पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी बेहतर है, पूर्व के सापेक्ष अब जनपद मे अपराधों के ग्राफ में तेजी से कमी आई है, पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध की रोकथाम, महिला उत्पीड़न रोकने के लिए बेहतर कार्य किए गए हैं, जनपद में 130 अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, 77 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर उनसे 04 करोड़ 54 लाख 70 हजार रू. की संपत्ति का जब्तीकरण किया गया, 111 व्यक्तियों के विरुद्ध गुंड एक्ट की कार्यवाही की गई, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 85 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कर 1529 लीटर अवैध शराब जब्त की गई जबकि 36 व्यक्तियों के विरुद्ध शस्त्र एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई, पुरस्कार घोषित 80 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जिसमें से 03 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए।प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध रहें, आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं, आयुष्मान मित्र गोल्डन कार्ड धारकों को योजना का लाभ दिलाने में सहयोग करें, राजस्व देयों के लक्ष्यों की पूर्ति सभी संबंधित अधिकारी समय से करना सुनिश्चित करें, प्रवर्तन कार्य बढ़ाकर वसूली की प्रगति सुधारी जाए, जनपद में किसी भी दशा में अवैध शराब की बिक्री न हो, ओवरलोडिंग, डग्गेमारी पर पैनी नजर रखी जाए। उन्होने कहा कि शासन की संचालित जन कल्याणकारी, लाभार्थीपरक योजना का लाभ आम व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन के अधिकारियों के कंधों पर है, अधिकारी पूरी पारदर्शिता के साथ पात्रों तक लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य करें। उन्होने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक है, पुलिस के व्यवहार में सुधार लाकर आम आदमी के साथ बेहतर व्यवहार किया जाये, थाने पर आने वाले फरियादी की बात प्रत्येक दशा में सुनी जाये, गम्भीर अपराधों में गहन पैरवी कर दोषियों को सजा दिलाकर कड़ा संदेश दिया जाये।पूर्व मंत्री, विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों में बेहतर कार्य करें, प्रदेश सरकार तेजी से प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने का कार्य कर रही है, हर क्षेत्र में नए-नए आयाम स्थापित हो रहे हैं लेकिन अभी कई क्षेत्रों में हमारे सामने चुनौती हैं, बेसहारा गोवंश को लेकर किसान परेशान है, संबंधित अधिकारी किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि बिजली प्रत्येक मनुष्य की लाइफ लाइन है, विभाग के अधिकारी विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार सुनिश्चित कराएं, खराब ट्रांसफार्मर प्राथमिकता पर बदले जाएं, विद्युत व्यवस्था सुधारी जाए, अकारण विद्युत उपभोक्ताओं को परेशान न किया जाए, पूरे गांव की बिजली बकाया के नाम पर न काटी जाए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र के अलावा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, रघुराज सिंह शाक्य, ब्लॉक प्रमुख जागीर, घिरोर मुनेष चौहान, सत्यपाल यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि किशनी विशाल वाल्मीकि, समस्त उप जिलाधिकारी, सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।