अनुज शुक्ल सीतापुर संदेश महल समाचार
हरगांव सीतापुर—हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहरपुर हरगांव राजमार्ग पर एक विद्यालय में वार्षिकोत्सव के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता करायी गयी । जिसमें विभिन्न खेलों में बच्चों ने भाग लिया। प्रतिभागी बच्चों में से विजयी बच्चों को विद्यालय के प्रबंधक ने पुरस्कृत भी किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहरपुर हरगांव राजमार्ग पर स्थित जाग्रति इन्टर नेशनल स्कूल मे आज खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष ताराचंद मगलानी व प्रब॔थक अजय मगलानी ने किया।विद्यालय में हुई खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत रेस प्रतियोगिता मे युवराज व रोशनी राज, प्रथम स्थान पर रही,रिगं रेस मे आराधना व अयान प्रथम स्थान पर रहे, व कबड्डी प्रतियोगिता मे मनीष कुमार व अयान अंसारी प्रथम स्थान पर रहे रिले रेस मे विशाल, युवराज, श्लोक अवस्थी, शगुफ़्ता प्रथम स्थान पर रहे। सभी प्रतिभाग करने वालो को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओ के परिजन सहित जूली, रिचा, आशुतोष, जीतू अंकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।