बार एसोसिएशन लहरपुर में दावेदारों ने भरा परचा

अशोक अवस्थी लहरपुर सीतापुर संदेश महल

बार एसोसिएशन लहरपुर की नई कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए चार दावेदारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए भी पांच दावेदारों ने परचा भरा है। नामांकन 9 फरवरी तक दाखिल होंगे।
लहरपुर बार एसोसिएशन की वर्ष 2023 की कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार श्रीवास्तव एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश्वर त्रिपाठी के नेतृत्व में विभिन्न पदों के लिए दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

अध्यक्ष पद के लिए

देवेंद्र पांडेय, राम सुचित, कमलेश वर्मा एवं यूनुस खान ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए

जितेंद्र कुमार जायसवाल जबकि उपाध्यक्ष (10 वर्ष से अधिक) के लिए सरोज कुमार एवं जेड आर रहमानी

महामंत्री पद के लिए

श्रवण कुमार और कृपा शंकर पांडेय ने अपना नामांकन दाखिल किया।

सहायक निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 9 फरवरी तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी।13 फरवरी को नाम वापसी होगी। यदि आवश्यक हुआ तो आगामी 20 फरवरी को चुनाव संपन्न कराया जाएगा।