कोरोना का कहर जारी

बाराबंकी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट आशुतोष श्रीवास्तव के साथ

कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। शुक्रवार को 128 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें सीएमओ कार्यालय बैंक, सीएचसी तथा बीआरसी के कर्मचारी भी शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर को होम आइसोलेशन पर रखा गया है। कुछ लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फतेहपुर कस्बे के ब्राह्मणी टोला और बंकी के रसौली के भटपुरवा में सबसे ज्यादा कोरोना के केस पाए गए हैं। दोनों इलाके की सीमाओं को सील कर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है।
सीएमओ कार्यालय के लिपिक विवेक श्रीवास्तव, सीएचसी सतरिख में तैनात प्रकाश श्रीवास्तव, विजया बैंक के दो कर्मचारी बीआरसी फतेहपुर के दो कर्मचारी, मसौली सीएचसी बड़ागांव का एक कर्मचारी, दो निजी अस्पतालों के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। जांच राॉपोर्ट में पाजिटिव पाए जाने के बाद इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा पीठापुर में एक महिला, डेहवामानपुर का एक युवक, पूरे मितई की एक महिला और कीठी सुबेहा का एक युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है। सरसा में तीन, रानीमऊ में एक, धधवारा में एक, नई बस्ती में एक, हिंद अस्पताल में एक, बिलौली महराज में एक, भगौली में तीन, गंगा विहार कॉलोनी में दो, रसूलपुर में दो, गांधी नगर में दो, रामनगर में तीन, कांशीराम कालोनी में दो, कोटवा कला में एक, सआदतगंज में एक युवक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है।उधौली, हांसेमऊ, अमदहा, बालविहार कालोनी, किंतूर, विजय नगर, आवास विकास, नियामतपुर, अहमदपुर, सैदपुर पोरई, श्रीमेडिकल सेंटर, कमला नेहरु स्कूल के पास, सराय शाह आलम, अशोक नगर, अकबराबाद, हाईवे हास्पिटल आदि समेत 128 और लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। जिस पर इनमें से ज्यादातर को होम आइसोलेशन में रखा गया है जबकि कईयों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।