सांसद हुए कोरोना पॉजिटिव, पत्नी और बेटी भी हुई संक्रमित

बाराबंकी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रताप सिंह के साथ

कोरोना संक्रमण की चपेट में भाजपा सांसद, पत्नी और बेटी भी आए गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सांसद ने पत्नी और बेटी समेत खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। सांसद ने अपील की है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वह अपनी जांच करा लें। जिले के चार मासूम भी संक्रमित पाए गए हैं। जिला अस्पताल, कोषागार, एलआई कर्मी और एक ग्राम विकास अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट के बाद सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिले में 109 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने ट्वीट कर बताया कि तकलीफ होने पर कोरोना की जांच कराई। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जांच में सांसद की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव मिलीं। जिस पर उन्होंने पत्नी, बेटी समेत खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। संपर्क में आए लोगों से जांच कराने तथा होम क्वारंटीन में रहने की अपील की है। इसके अलावा कटरा मोहल्ले का एक वर्षीय मासूम, ककरहिया की दो वर्षीय मासूम, काजी बेहटा का आठ वर्षीय और रसूलपुर मोहल्ले का एक वर्षीय मासूम भी संक्रमण की चपेट में आ गया है, जिस पर इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिला अस्पताल के दो कर्मचारी, जिला कोषागार का एक कर्मचारी, एलआईसी का एक कर्मचारी, हरख ब्लॉक का एक ग्राम विकास अधिकारी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जांच रिपोर्ट आने के बाद इन लोगों को खुद को होम आइसोलेशन में रखा है।
संक्रमितों की संख्या हुई 3186 जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिले में कोरोना के अब तक 3186 संक्रमित पाए जा चुके हैं।उपचार के बाद 2056 ठीक भी हो गए हैं। एक्टिव केसों की संख्या भी एक हजार पार कर गई है। जिले में हॉटस्पॉट की संख्या 391 तक पहुंच गई है। इनमें सबसे ज्यादा हॉटस्पॉट सदर तहसील नवाबगंज में 229 हैं।