24 घंटे के भीतर पुजारी और कुंडा के एक व्यापारी समेत पांच लोगों की कोरोना से मौत

 

सूर्य प्रकाश मिश्र
प्रयागराज संदेश महल समाचार

24 घंटे के भीतर बेल्हा देवी मंदिर के पुजारी और कुंडा के एक व्यापारी समेत पांच लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई। सदर विधायक राजकुमार पाल समेत 554 लोग संक्रमित मिले हैं। ज्यादा संक्रमितों को होम आइसोलेट करा दिया गया है। जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9676 पहुंच गई है। इनमें 7029 लोग रिकवर हो गए हैं। वर्तमान में 2561 एक्टिव केस हैं। अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है। सदर विधायक समेत 554 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।शहर में स्थित बेल्हा देवी मंदिर के पुजारी, कुंडा के एक अधिवक्ता और एक व्यापारी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। व्यापारी की मौत एलटू अस्पताल में हुई है। उधर, कोरोना संक्रमित बिहार ब्लाक में तैनात एक लिपिक और मानधाता ब्लाक के एक ग्राम पंचायत अधिकारी की भी मौत हो गई।
शहर और आसपास के गांवों को मिलाकर 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सुखपाल नगर में चार, मानधाता में दो, रानीगंज में तीन व पट्टी में एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है। कुंडा में 11 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इस समय एलटू अस्पताल में 36 और अन्य अस्पतालों में 44 मरीज भर्ती है। वहीं 2481 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। सोमवार को मरीजों की संख्या ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए। जिले में एक साथ इतने मरीज पहली बार मिले हैं।जिला अस्पताल के साथ सीएचसी, पीएचसी में आए कोरोना के 20 से अधिक संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। चिकित्सक भी यह मान रहे हैं कि कोरोना के चलते लोगों की मौतें हुई हैं, लेकिन बिना जांच रिपोर्ट के वे इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।