जिला स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला डायट पर सम्पन्न

बाराबंकी संदेश महल
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) गणेशपुर में मंगलवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता उप शिक्षा निदेशक एवं डायट प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार आर्या ने की। बैठक दो सत्रों में आयोजित की गई, जिसमें जनपद के समस्त विकासखंडों से आए शिक्षक संकुलों ने प्रतिभाग किया।
प्रथम सत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हैदरगढ़, त्रिवेदीगंज, सिद्धौर, बनीकोडर, दरियाबाद, फतेहपुर व निंदूरा ब्लॉक के संकुल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। द्वितीय सत्र में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सूरतगंज, सिरौलीगौसपुर, रामनगर, बंकी, नगर क्षेत्र, देवा, हरख व पुएडलाई ब्लॉक के शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।बैठक की शुरुआत सरस्वती पूजन से की गई। इसके पश्चात एसआरजी अवधेश कुमार पाण्डेय ने संकुल बैठकों की रूपरेखा और संचालन प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। परीक्षा नियम, कक्षावार विषय योजना तथा मूल्यांकन संबंधी जानकारी भी प्रतिभागियों को दी गई।
डायट प्रवक्ता लालचंद ने ECCE एजुकेटर और शिक्षक संकुलों की जिम्मेदारियों पर चर्चा की। वहीं एसआरजी श्रीमती पद्मजा त्रिपाठी ने ‘निपुण लक्ष्य ऐप’ के उपयोग और इससे जुड़ी शिक्षकों की समस्याओं के समाधान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ऐप के माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया में कैसे सुधार लाया जा सकता है।नोडल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार सोनकर ने संकुल बैठकों के महत्व पर जोर देते हुए सभी संकुल शिक्षकों से विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने की अपील की।
एसआरजी अवधेश कुमार पाण्डेय ने आगामी शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए लक्ष्यों और माइलस्टोन पर चर्चा करते हुए नामांकन वृद्धि, वार्षिक परीक्षा की रणनीति, डिजिटल कंटेंट के उपयोग और स्मार्ट क्लास की संभावनाओं पर विचार साझा किया।संकुलों में सर्वाधिक छात्र उपस्थिति वाले विद्यालयों एवं नवाचार करने वाले शिक्षकों की सराहना की गई। साथ ही स्पोर्ट्स क्लब, विज्ञान क्लब, गणित क्लब, ज्योग्राफी क्लब, डिजिटल इनिशिएटिव क्लब एवं ‘Eco Club for Mission LIFE’ जैसी गतिविधियों की आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ।इस अवसर पर शिक्षक एम.आई. नादिम व मोहम्मद शुएब कामिल ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि वरिष्ठ प्रवक्ता अमित कुमार यादव, महेन्द्र यादव, सुकेश रंजन श्रीवास्तव, अमित कुमार राय, रामप्रकाश यादव, लालचंद, आनंद कुमार यादव व जहीर अहमद ने मासिक संकुल बैठकें नियमित रूप से आयोजित किए जाने पर बल दिया।
अंत में एसआरजी श्रीमती पद्मजा त्रिपाठी व अवधेश कुमार पाण्डेय द्वारा शिक्षकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। कार्यशाला का समापन ‘निपुण शपथ’ के साथ किया गया। कार्यक्रम में समस्त खंड शिक्षा अधिकारी,एआरपी तथा संकुल शिक्षक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!