सीतापुर संदेश महल
पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अंतर्जनपदीय चार शातिर बाइक चोर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगह से चोरी की गई सात मोटरसाइकिल और एक बाइक के खुले हुए पार्ट्स भी बरामद किए हैं।पुलिस का दावा है यह शातिर चोर गैंग महज कुछ ही सेकेंडो में सड़क किनारे खड़ी बाइकों पर हाथ साफ कर देते थे। जिले में अलग-अलग लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों से पुलिस के लिए लगातार सिर दर्द बनता जा रहा था। कोतवाली नगर की पुलिस टीम ने चार शातिर ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों में सौरभ त्रिवेदी श्याम किशोर सिंह उर्फ कल्लू निवासीगण गौरियां कलां थाना कोतवाली देहात सीतापुर, सूरज निवासी लोधपुरवा अनोगी थाना संदना जनपद सहित भानू उर्फ प्रशान्त लोध निवासी चंदेहरा थाना कमलापुर को हारून कमिश्नर की बाग निकट श्यामनाथ रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया।पुलिस ने इन बदमाशों की निशादेही से कुल सात मोटरसाइकिलें, जिनमें 1 प्लेटिना, 1 स्पलेंडर, 3 सुपर स्पलेंडर, 1 अपाचे, 1 बुलेट मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट्स और एक मोटर साइकिल के खोले हुए पार्ट इंजन व वाहन खोलने के विभिन्न प्रकार के उपकरण बरामद किए हैं।अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि वे मिलकर जनपद सीतापुर के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से योजना बद्ध तरीके से मोटरसाइकिलें चोरी करते हैं, जिन्हें लाकर छिपाकर रखकर उनके पार्ट को अलग अलग करते हुए पार्ट्स को बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं।