अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस पार्टी अन्याय के विरुद्ध सदैव रही अमर पाल सिंह सूर्यवंशी

रिपोर्ट
जेपी रावत
लखनऊ संदेश महल समाचार

काले कानूनों वाले विधेयक वापस नहीं लिए जाते तब तक लड़ाई रहेगी जारी

अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस पार्टी ने सरकार की दमनकारी नीतियों की घोर निन्दा

केन्द्र सरकार द्वारा किसान विरोधी बिलों व दमनकारी नीतियों के विरोध व किसानों के समर्थन में आज जिस भारत बन्द का आयोजन विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा प्रस्तावित था उसमें उत्तर प्रदेश की अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस पार्टी का भी नाम जुड़ गया।

भारत बन्द को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष अमर पाल सिंह सूर्यवंशी सहित राष्ट्रीय नेतृत्व के नेता अरविंद सिंह,शहनाज़ रफीक,डाॅ सांई अनामिका, अरुण त्रिपाठी व चेयरमैन संजय राय ने भी धरने पर बैठकर किसान विरोधी बिलों को वापस लेने की मांग की व सरकार की दमनकारी नीतियों की घोर निन्दा की।
कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अमर पाल सिंह सूर्यवंशी ने बताया कि हमारी पार्टी अन्याय के विरुद्ध सदैव रही है और जबतक काले कानूनों वाले विधेयक वापस नहीं लिए जाते तबतक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

error: Content is protected !!