अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी जोर दार टक्कर

सऺदेश महल

सीतापुर / पिसावां क्षेत्र के छोटे सहुवापुर में अज्ञात वाहन की भिड़ंत हो गयी जिससे बाइक सवार घायल हो गया जिन्हें राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस को काल कर घायल को सीएचसी पिसावां लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पिसावां क्षेत्र के सेरवाडीह निवासी जितेंद्र पुत्र बैजनाथ उम्र लगभग 25 वर्ष कैलाश पुत्र सुखलाल हसनापुर अपने घर से टड़ियावां में पुट्टी का कार्य करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में छोटे सहुवापुर के पास अज्ञात वाहन सवार ने टक्कर मार दी जिससे जितेन्द्र व साथी बुरी तरह घायल हो गया। दोनो का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

error: Content is protected !!