रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा वृन्दावन में आगामी समय में होने वाले संत समागम (कुम्भ मेला) को लेकर ली जा रही दिलचस्पी को देखते हुए युद्धस्तर पर प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा स्वयं तैयारियों का पर्यवेक्षण कर रहे है। इलाहाबाद में चल रहे माघ मेले की व्यवस्थाओं को देखने के लिए कुम्भ मेलाधिकारी/उ.प्र. बृज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेन्द्र प्रताप आई ए एस के नेतृत्व में मथुरा से अधिकारियों का एक दल प्रयागराज पहुंचा है।
शनिवार को आईसीसीसी सभागार में इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव दयानंद प्रसाद ने दल के समक्ष प्रेजेन्टेशन दिया। प्रेजेन्टेशन में बताया गया कि माघ मेले में लोक निर्माण, स्वास्थ्य, विद्युत, परिवहन, फायर, नगर निगम आदि विभागों द्वारा किस-किस प्रकार से जिम्मेदारी निभाई गयी है।
इसके पश्चात पुलिस के कन्ट्रोलिंग कमान्ड रूम पर पुलिस महानिरीक्षक कर्मेन्द्र सिंह ने पुलिस द्वारा मेले में की जाने वाली व्यवस्थाओं की बिन्दुवार जानकारी दी। आईएएस नगेन्द्र प्रताप के नेतृत्व में गये दल ने इलाहाबाद स्थित समूचे माघ मेला परिसर का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया। मथुरा से नगर निगम के अपर नगरायुक्त सतेन्द्र कुमार तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) राधेश्याम राय, चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा के अलावा लोनिवि, नगर निगम के इंजीनियर आदि भी प्रयागराज गये। टीम का दूसरा भ्रमण 15 जनवरी को होना तय हुआ है। बताते चलें कि योगी सरकार वृन्दावन मेले की व्यवस्थाओं के लिए अब तक 15 करोड रूपये दे चुकी है। मेले के नोडल अधिकारी नगेन्द्र प्रताप ने बताया कि प्रयागराज में होने वाले माघ मेले में जो व्यवस्थाएं की जा रही है। वो वास्तव में जनहित में काफी लाभकारी है। ऐसी ही व्यवस्थाएं वृन्दावन संत समागम में किये जाने के लिए मथुरा प्रशासन द्वारा कवायद की जा रही है। उ. प्र. बृज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र इन तैयारियों पर पूरी निगरानी रख रहे हुए है।