अन्तर बताकर एससी दुसाध जाति के प्रमाणपत्र पर लगा ग्रहण-लालचन्द्र दुसाध

रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचाल

“दुसाध/ढाढ़ी में अंतर है या नही” इस सवाल के जवाब के लिए अब अगली सुनवाई 6 अप्रैल को एसडीएम धनघटा व तहसील के समस्त लेखपालों के साथ होगी।तथा पांच बिंदु की जनसूचना पर उन्हें जवाब भी देना होगा । जिसमें सबसे बड़ा सवाल सिर्फ इतना तय करना होगा कि दुसाध/ ढाढ़ी में अंतर क्या है ?
अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के बस्ती मण्डल अध्यक्ष लालचंद्र दुसाध ने 5 बिंदु के जन सूचना मांग कर प्रशासन का नींद हराम कर दिया है ।श्री दुसाध ने बताया कि तहसील प्रशासन पिता पुत्र भाई भाई के रक्त संबंध में भी अंतर बताकर उन्हें भिन्न-भिन्न जाति में बाट रहा है पांच बिंदु पर दुसाध/ढाढ़ी के संबंध में मांगी गई सूचना पर सही सूचना दिलाने में जनसूचना प्रथम अपीलीय अधिकारी धनघटा उपजिलाधिकारी डॉक्टर रविन्द्र कुमार तारीख पर तारीख दे रहे हैं। वही सूचना को संज्ञान में लेकर 28 मार्च समय 11 बजे लालचंद्र दुसाध बनाम धनघटा तहसीलदार के बीच घंटों सुनवाई किया लेकिन सही सूचना दिलाने में असमर्थ रहे। अगली सुनवाई के लिए 31 मार्च को तारीख दे दिया फिर भी निस्तारण नही हुआ । पुनः निर्धारित समय पर 6 अप्रैल को समस्त लेखपालों के साथ सुनवाई करने का तारीख दे दिया गया । लालचंद्र दुसाध ने बताया कि मेरे द्वारा पूछे गए प्रश्न का लिखित जबाब तहसील प्रशासन व जिला प्रशासन “दुसाध/ढाढ़ी में कोई अंतर नहीं है” पूर्व में दिया है। लेकिन वर्तमान में मौजूदा जनसूचना अधिकारी तथा राजस्व कर्मी दुसाध/ढाढ़ी में अंतर बताकर गुमराह कर रहे हैं। जबकि प्रशासन भी मान चुका है की दुसाद ढाढ़ी में कोई अंतर नहीं है लेकिन तहसील प्रशासन बाप बेटे तथा भाई भाई में अंतर बताकर भ्रामक फर्जी सूचना दे रहा है। बताया जाता है कि कई दुसाध परिवारों का जाति प्रमाण पत्र गहन जांच पड़ताल कर निर्गत कर चुके हैं अब उन्हीं परिवार के अन्य सदस्यों का जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए दुसाध/ढाढ़ी में अंतर बता कर बांट रहे हैं जबकि दुसाध/ढाढ़ी के समर्थन में कई अभिलेख अवगत करा दिया गया है लेकिन प्रशासन मानने को तैयार नहीं है लाल चंद्र दुसाध ने बताया कि एक ही घर में तीन पीढ़ी तक प्रमाण पत्र जारी किया गया है लेकिन उसी परिवार के अन्य सदस्यों का प्रमाण पत्र नहीं निर्गत किया जा रहा है इतना ही नहीं जिला स्तरीय कमेटी के अनुसार लिए गए निर्णय का अवहेलना करते हुए बस्ती मंडल के अतिरिक्त अन्य जनपदों से इस जनपद में आई हुई महिलाएं जैसे माँ या पत्नी जिनका पैतृक पक्ष दुसाध है उनको भी प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है इस संबंध में धनघटा उपजिलाधिकारी डॉक्टर रविंद्र कुमार ने 6 अप्रैल को समस्त राजस्व कर्मियों के साथ बैठक बुलाकर आवश्यक सुनवाई करने का फैसला किया है। की जिलास्तरीय आदेशा अनुसार जिन परिवारों का पूर्व में जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जा चुका है उन परिवारों के अन्य सदस्यों का प्रमाण पत्र भी जारी होगा नहीं तो दोषी कर्मियों पर अक्षम्य कारवाही होगी।इस मौके प जिला अध्यक्ष उदय राज उर्फ सोनू पासवान ,सिकंदर कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य, दिनेश चंद दुसाध,ब्रह्मदेव दुसाध, हरिश्चंद्र, इंद्रजीत, जीतन दुसाध,रामफेर, राम प्रसाद, संतु राम, रामचंद्र ,शिवचरण, रामशंकर ,विजय प्रताप ,महकू प्रसाद ,राजनाथ, उदयभान आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!