अमृता ने प्रेमी विष्णु संग मिलकर पति रमेश को उतारा मौत के घाट

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
बरेली संदेश महल समाचार

अवैध संबंधों के चलते पति को पत्नी ने मौत के घाट उतार दिया और शव को फेंक दिया गया। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने शव की शिनाख्त रमेश के रूप में करने हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार धनगढ़ी उप महानगर पालिका के बेली गांव में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
कैलाली जिला पुलिस के डीएसपी प्रतीक बिष्ट ने बताया कि बेली गांव के पास खुटिया नदी घाट पर शनिवार को 29 वर्षीय रमेश चौधरी का शव मिला था। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। इसके बाद युवक के शरीर व गर्दन में चोट के निशान मिले थे। मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी जिसके बाद मृतक की पत्नी अमृता को पुलिस ने हिरासत में लिया। महिला अमृता ने कबूल किया कि उसका गांव के ही विष्णु चौधरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति ने शुक्रवार की रात प्रेमी के साथ उसे देखा तो उनमें मारपीट हुई। फिर उसने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी और शव घर से डेढ़ सौ मीटर दूर खुटिया नदी में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!