अम्बर जी.पी.फ़ाउंडेसन द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुुुुरा ता तहसील अंतर्गत विकाश खंड चौमुहाँ के गाँव तरौली में अम्बर ग्रीन पीस एजुकेशन/ हेल्थ फ़ाउंडेशन द्वारा विशेषज्ञ डाक्टरो की देखरेख में निशुल्क जाँच शिविर लगाया गया जिसमें उपस्थित मुख्य चिकित्सक आलोक यादव के द्वारा बताया गया कि हमारी यह संस्था दिल्ली से संचालित है जो कि लोगों को कई तरह की जाँच व इलाज मुफ़्त में मुहैया कराते हैं और लोगों को कई तरह की सुविधाएँ भी दी जाती हैं जिनमे मुख्य रूप से बी पी की जाँच, ब्लड जाँच, पल्स ओक्षिमिटर, गठिया व जोड़ों के दर्द सहित पूरे शरीर का डाईगनोशिश भी दिल्ली नोइड़ा व मथुरा से आए अनुभवी चिकित्सकों की देखरेख में होता है। वहीं डॉ आलोक यादव द्वारा बताया गया कि हमने दो दिन पूर्व ग्राम प्रधान को सूचित कर दिया था ताकि ग्राम प्रधान के द्वारा ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पता चल सके वहीं डॉ ने यह भी बताते हुए कहा कि काफ़ी संख्या में लोग आए और मुफ़्त में जाँच व उपचार भी कराया कई लोगों को हमारे स्टाफ़ द्वारा फ़िजीयो थेरेपी भी दी गई जिससे लोगों को काफ़ी फ़ायदा भी हुआ और आगे भी हमारा यह अभियान जारी रहेगा और जहाँ भी लोगों को ज़रूरत होगी हम वहाँ जाकर व कैम्प लगाकर लोगों को पूर्ण रूप से मुफ़्त में उपचार देंगे।

वहीं इस मौक़े पर ग्राम प्रधान गजराज सिंह सहित संस्था के सदस्य डॉ हरीओम् शर्मा,डॉ राहुल,डॉ आलोक यादव,डॉ मोहित, डॉ मकवाना,डॉ रवि कुमार,डॉ पंकज,डॉ वंशिका,डॉ रेखा, डॉ मुस्कान,डॉ रिसूल,डॉ वैदिक, डॉ बनशन, डॉ दीपांजलि,डॉ मानसिंह,व मलाय बनर्जी उपस्थित रहे हैं।और लोगों को कई तरह की सुविधाएँ भी दी जाती हैं जिनमे मुख्य रूप से बी पी की जाँच, ब्लड जाँच, पल्स ओक्षिमिटर, गठिया व जोड़ों के दर्द सहित पूरे शरीर का डाईगनोशिश भी दिल्ली नोइड़ा व मथुरा से आए अनुभवी चिकित्सकों की देखरेख में होता है। वहीं डॉ आलोक यादव द्वारा बताया गया कि हमने दो दिन पूर्व ग्राम प्रधान को सूचित कर दिया था ताकि ग्राम प्रधान के द्वारा ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पता चल सके वहीं डॉ ने यह भी बताते हुए कहा कि काफ़ी संख्या में लोग आए और मुफ़्त में जाँच व उपचार भी कराया कई लोगों को हमारे स्टाफ़ द्वारा फ़िजीयो थेरेपी भी दी गई जिससे लोगों को काफ़ी फ़ायदा भी हुआ और आगे भी हमारा यह अभियान जारी रहेगा और जहाँ भी लोगों को ज़रूरत होगी हम वहाँ जाकर व कैम्प लगाकर लोगों को पूर्ण रूप से मुफ़्त में उपचार देंगे। वहीं इस मौक़े पर ग्राम प्रधान गजराज सिंह सहित संस्था के सदस्य डॉ हरीओम् शर्मा,डॉ राहुल,डॉ आलोक यादव,डॉ मोहित, डॉ मकवाना,डॉ रवि कुमार,डॉ पंकज,डॉ वंशिका,डॉ रेखा, डॉ मुस्कान,डॉ रिसूल,डॉ वैदिक, डॉ बनशन, डॉ दीपांजलि,डॉ मानसिंह,व मलाय बनर्जी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!