बाराबंकी संदेश महल
अयोध्या या इससे आगे बस्ती गोरखपुर तक जा रहे हैं तो सावधान हो जाए।रामनगरी में जुटी भीड़ को देखते हुए सीधे अयोध्या की ओर जाने वाले वाहनों पर पांच फरवरी तक रोक लगा दी गई है। शुक्रवार को लगातार चौथे दिन अयोध्या जाने वाले वाहनों को गोंडा व बहराइच तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की ओर डायवर्ट कर दिया गया। चार दिन में अब तक एक लाख से अधिक वाहनों को रामनगरी जाने से रोकते हुए डायवर्ट किया जा चुका है।करीब 15 राज्यों व 20 जिलों के लोग लखनऊ-अयोध्या हाईवे व बाराबंकी से गुजरने वाले अन्य मार्गों से होकर अयोध्या पहुंचते हैं। इसलिए रामनगर अयोध्या में भीड़ प्रबंधन के लिए यातायात निदेशालय ने अपना पूरा फोकस बाराबंकी पर केंद्रित कर दिया है। अयोध्या जाने वाले वाहनों का मुख्य डायवर्जन शहर के निकट चौपुला तिराहे से हो रहा है। यहां से छोटे बड़े सभी वाहन बाए मोड़कर गोंडा-बहराइच की ओर भेजे जा रहे हैं। इससे केवल अयोध्या जाने वाले श्रद्धालु ही नहीं वरन अयोध्या के रास्ते पूर्वांचल के अन्य जिलों बस्ती गोरखपुर तक जाने वाले वाहन भी प्रभावित हो रहे हैं। अयोध्या हाइवे पर शुक्रवार को लगातार चौथे दिन डायवर्जन लागू रहा। पुलिस के अनुसार अब तक एक लाख वाहनों को अयोध्या जाने से रोका जा चुका है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि भीड़ प्रबंधन के तहत स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अयोध्या प्रशासन ने लिखित रूप से हाईवे पर पांच फरवरी तक डायवर्जन जारी रखने का अनुरोध किया है। हालात के अनुसार ही इसमें कोई बदलाव होगा।वाहनों को इंदिरा नहर के पास से ही किसान पथ पर भेजकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से होकर जाने के लिए कहा जा रहा है। मोहम्मदपुर चौकी पर इसकी निगरानी हो रही है। मुख्य डायवर्जन बाराबंकी शहर के चौपुला तिराहे से हो रहा है। यहां के बाद हाईवे पर सन्नाटा दिखने लगता है। बाराबंकी से रामसनेहीघाट तक अन्य सड़कों से होकर हाईवे पर पहुंचने वाले वाहन भी आगे नहीं जा पा रहे। सफदरगंज, दिलोना मोड़, भिटरिया में डायवर्जन का बैरियर लगा हुआ है।सफदरगंज में डायवर्जन टोल प्लाजा सन्नाटे में सफदरगंज चौराहे से वाहनों को जैदपुर व बदोसराय मार्ग पर भेजा जा रहा है। जिसके कारण हाईवे पर यात्री कई घंटो तक वाहनों का इंतजार करते रहते हैं। कुछ यात्री पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं।