अराजक तत्वों द्वारा तोड़ी गई हनुमान जी की मूर्ति

 

पवन कुमार
संदेश महल समाचार

मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव के अंतर्गत ग्राम दुर्गापुर में गोरख जी महाराज के मंदिर में स्थापित हनुमान एवं बाबा जाहर पीर महाराज की मूर्ति को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया। मंदिर पुजारी उमाशंकर की माता ने बताया कि मैं रिश्तेदारी में गई हुई थी।जब लौटकर आई तो देखा की मंदिर में मूर्ति टूटी पड़ी है। हनुमान जी की मूर्ति का सर मक्के के खेत में पड़ा मिला। साथ ही बाबा जाहर पीर की मूर्ति का कोई पता नहीं चल सका है।

error: Content is protected !!