ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र में को एक युवती का शव खेत में अर्धनग्न अवस्था में पाया गया। उसके चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं जिसे देख कर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
थाना क्षेत्र के सहोली गांव में युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा पाया गया। उसके चेहरे पर चोट के निशान पाए गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
घटना की सूचना पर पहुंचे एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया हत्या कर शव फेकें जाने की आशंका लग रही है। शव की पहचान करवाई जा रही है।