रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार होते हुए भी अभी कुछ व्यक्ति अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। और धड़ल्ले से सरकारी जमीनों एवं ग्राम समाज जमीनों पर अवैध कब्जा कर रहे है। लेकिन प्रशासन द्वारा उन पर कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। ऐसा ही देखने को मिला आज हमें छाता तहसील के गांव रान्धेरा में जहां पर एक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा ही गांव की खाद की जमीन को भी अपनी पट्टे की जमीन बताकर उस पर अवैध कब्जा कर लिया और उस पर नव निर्माण कराना शुरू कर दिया।
इसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसील में स्थित तहसीलदार विवेकशील यादव को दी तभी विवेकशील यादव तहसीलदार ने तत्काल प्रभाव से गांव में लेखपाल और कानूनगो को घटनास्थल पर भेजा घटनास्थल पर पहुंचकर लेखपाल ने बताया कि यह जमीन खाद की जमीन है। इस जमीन पर अवैध निर्माण हो रहा था जिसको अब तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया गया है। वहीं भाजपा नेता भीमसेन ने बताया कि उन्होंने गांव के ही रहने वाले किसी व्यक्ति से पट्टा खरीदा है। जिसका अब वह निर्माण कर रहे है। लेकिन घटनास्थल पर भाजपा नेता भीमसेन कोई भी अपनी जमीन के कागज दिखाने में असमर्थ नजर आए और खाद की जमीन को अपने पट्टे की जमीन पर आने लगे घटनास्थल पर ही कानूनगो और लेखपाल ने भाजपा नेता भीमसेन से कहा कि अगर आपके पास कोई ऐसा कागज है। तो आप तहसील में आइए और अपने कागज दिखाइए लेकिन तब तक आपको यह निर्माण कार्य रोकना होगा अब देखना होगा कि क्या किसी नेता के फोन के आने का इंतजार रहता है। या फिर अधिकारी इस अतिक्रमण को रोकने में सही साबित होते है।