रिपोर्ट
जेपी रावत
सीतापुर संदेश महल
अवैध खनन कर मिट्टी ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को नायब तहसीलदार द्वारा पकड़ लिया गया। जिस पर दबंगों ने नायब तहसीलदार के साथ मारपीट की।
सरकारी गाड़ी को भी तोड़फोड़ दिया। दबंगों ने नायब तहसीलदार को अंजाम भुगतने की धमकी देकर गाड़ी की चाभी छीन ली और मिट्टी लदी ट्रॉली लेकर चले गए। इस संबंध में नायब तहसीलदार ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब हो कि जिला सीतापुर के अंतर्गत तहसील मिश्रिख में तैनात नायब तहसीदार विदेह सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर जांच के लिए निकले थे। तभी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गजोधरपुर के पास से अवैध खनन कर मिट्टी ले जा रही थी। इस पर उसे रोका गया। जांच व पूछताछ में चालक खनन को लेकर कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका, जिसके चलते उसे पकड़ा गया। इस बीच मिश्रिख के रन्नूपुर निवासी प्रदीप सिंह अपने कई अन्य साथियों के साथ आ धमका। और अभद्रता के साथ मारपीट करते हुए जबरन वाहन की चाभी छीन ली। धमकी दी और उनका सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसमें प्रदीप का चालक दीपू भी शामिल था। दबंग अवैध खनन कर जा रही ट्रैक्टर ट्राली को जबरन छुड़ा ले गए। इस संबंध में नायब तहसीलदार ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दबंगों के हौसले बुलंद होने के चलते मिट्टी की अवैध खनन रूकने का नाम नहीं ले रही है।