रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार
नाथनगर ब्लॉक से सटे गांव अलीनगर नोक्ता कठैचा जमीरा गांव में अज्ञात कारणों से शनिवार को दिन में 3:00 बजे लगी आग में लगभग सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।नोक्ता गांव के पास से शुरू हुई आग अगल बगल के गांव के खेतों में फैल गई। रास्ते से गुजर रहे धनघटा के विधायक गणेश चंद चौहान आग बुझा रहे ग्रामीणों में जोश भरते हुए खुद आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। आग लगने की सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन तथा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी भीषण आग को बुझाते बुझाते लगभग सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
चंद्रभान यादव पुत्र राजदेव यादव चेतु यादव पुत्र हुबराज दूबर पुत्र जगन्नाथ शिव कुमार पुत्र राजमन लौहर पुत्र इंद्रमणि वालेदिन चौधरी पुत्र घरपत्री जोगेंद्र चौधरी पुत्र धनेश्वर चौधरी रविंद्र चौधरी पुत्र रामदास निवासी कथैचा के अलावा नोक्ता के भी लगभग आधा दर्जन किसानों के लगभग सैकड़ों बीघे फसल जलकर राख हो गई। रास्ते से गुजर रहे क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान ने आग का विकराल रूप देखकर तमाशा देख रहे लोगों में जोश भरते हुए खुद आग बुझाने में जुट गए। आग लगने की सूचना पर उप जिलाधिकारी डॉक्टर रविंद्र सिंह भी मौके पर तत्काल पहुंच गए और कर्मचारियों को दिशानिर्देश देने लगे। सूचना पर पहुंचे दमकल की 3 गाड़ियों के तथा ग्रामीणों के अथक सहयोग से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। मौके पर पहुंची महुली पुलिस भी आग बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी डॉ रविंद्र सिंह ने कहा कि जली हुई फसल की खेत के किसानों को हर संभव सहायता दी जाएगी।