रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
आपरेशन तलाश के तहत आईजी आगरा रेंज द्वारा चलाए जा रहे अभियान तहत 24 दिन में विभिन्न थानों से अपहृत व गुमशुदा 90 लोगों को ढूंढ निकाला है। पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर संबंध में जानकारी दी है।
पुलिस लाइन सभागार में एसपी अशोक कुमार राय ने बताया कि आईजी की ओर से शुरू किए गए आपरेशन तलाश और घर वापसी के तहत पुलिस तेजी के साथ काम कर रही है। विभिन्न थानों से अपहृत व गुमशुदा लोगों की सूची बनाई गई, उनकी तलाश के लिए टीमों को लगाया गया। अपहृत की गईं 30 किशोरियों के साथ 60 गुमशुदा लोगों को ढूंढने में सफलता हासिल की।अभियान को लेकर प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है।गुमशुदगी व अगवा किए जाने का मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस सक्रिय हो जाती है। इसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों के संज्ञान में देने के साथ ही टीम तलाश में जुट जाती है। नतीजा है कि हाल ही में पुलिस ने एक से दो दिन के अंदर ही करीब 15 से अधिक अगवा/गुमशुदा लोगों को ढूंढ निकाला। कुछ मामले तो 24 घंटे में ही निस्तारित हुए।