आवारा गोवंशओं को जागीर ब्लाक में एकत्रित कर गौशाला में भिजवाने के लिए डीएम से की शिकायत

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

  1. जनपद मैनपुरी विकासखंड जागीर ग्राम पंचायत सगामई के निवासियों द्वारा ब्लॉक जागीर में आवारा गायों को एकत्रित किया गया है ब्लॉक कर्मचारियों ने डीएम को अवगत करा दिया कि सगामई ग्राम पंचायत के समस्त ग्राम वासियों ने आवारा गायों को पकड़ लिया है जो जागीर ब्लाक में एकत्रित गाय हैं मौके पर उपस्थित ग्रामवासी किसान यूनियन के कर्मचारी ब्लॉक परिसर में गायों को घेरे हुए हैं शासन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।शासन प्रशासन से अनुरोध है कि वह अतिशीघ्र इन गायों को गौशाला तक भिजवाने की व्यवस्था करवाएं।। क्षेत्र के किसान इस कड़ाके की ठंड में खेतों में जागते रहते हैं। गायों की संख्या लगभग 50 है।
error: Content is protected !!