उच्च प्राथमिक विद्यालय बाड़ी कम्पोजिट में स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ

 

रिपोर्ट
अनुज शुक्ला सीतापुर संदेश महल समाचार

विकासखंड सिधौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय बाड़ी कम्पोजिट में स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ किया गया उसके पश्चात बच्चों के द्वारा गांव में रैली निकालकर नारे लगाते हुए सभी अभिभावकों से अपने 6 से 14 वर्ष के बच्चों का स्कूल में नामांकन और प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए अपील की विद्यालय के शिक्षक सौरभ कुमार सिंह ने बच्चों से कहा कि अपने साथ और अपने आसपास के बच्चों को भी स्कूल आने के लिए प्रेरित करें ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे और इस अभियान को सफल बनाया जा सके इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला अंत मे ग्राम प्रधान हाजी जलीस अंसारी ने उत्कृष्ट बच्चो को कॉपी पेन व नगद पुरस्कार दिए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका किरण दीक्षित, संतोष कुमार सिंह,आतिफ खान,सुहैल अंसारी, आराधना सिंह, पूजा श्रीवास्तव ,रजनीश कौर, रश्मि यादव, गीता पांडे, श्रेया दीक्षित, मोहिनी मिश्रा, सरिता देवी, रेखा जायसवाल आदि सभी का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!