उड़़नदस्ता ने चेकिंग के दौरान पकड़ी सवा दो लाख की नकदी,जब्त

रिपोर्ट
प्रवेंद्र कुमार बघेल
फिरोजाबाद संदेश महल समाचार

फिरोजाबाद। सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय उड़नदस्ता टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार से सवा दो लाख रुपये की नकदी बरामद की। नकदी के संबंध में सार्थक ज़बाब नहीं दे सके।टीम ने धनराशि को कोषागार में जमा कराया है।
बताते चलें कि विधानसभा चुनाव सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले में पांच उड़नदस्ता टीमों का गठन किया है। सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र की टीम में शामिल जेई अमित कुमार, कांस्टेबल रोहित सिंह और सुमित कुमार ने मैनपुरी जिले के बार्डर की ओर से आ रहे वाहनों की चेकिंग की। इसी दौरान मैनपुरी की ओर से कार की टीम ने सघन तलाशी ली तो सवा दो लाख की नकदी मिली। उक्त कार में सवार बचान सिंह, मृगेंद्र कुमार एवं अनोज सिंह से जब उक्त धनराशि के बारे में पूछताछ की तो उनमें से एक ने खुद को हरियाणा तो दूसरे ने मध्य प्रदेश का रहना वाला बताया। उक्त धनराशि को कंपनी के स्टाफ को बांटने के लिए ले जाने की जानकारी टीम को दी। धनराशि को कहां से लाए थे इसकी कोई जानकारी नहीं दे सके। टीम ने उक्त धनराशि को जब्त करते हुए सीधे जिला कोषागार में जमा कराई है। वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि सिरसागंज विधानसभा की उड़नदस्ता टीम ने एक कार में सवा दो लाख की नकदी बरामद की है। नकदी के संबंध में कोई ब्यौरा नहीं दे पाने के कारण कोषागार में जमा करा दी है। अभिलेख दिखाने पर उक्त धनराशि को जिला स्तरीय समिति सहमत होने के बाद वापस की जाएगी।

error: Content is protected !!