उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने किये प्रेम मंदिर के दर्शन

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

वृंदावन। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को दोपहर करीब 12:00 बजे अचानक प्रेम मंदिर पहुंचे जहां उनका स्वागत जगद्गुरु कृपालु महाराज के कृपापात्र अजय त्रिपाठी ने युगल छवि देकर किया।
प्रेम मन्दिर की अदितीय सुंदरता देख उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भारी प्रफुल्लित नजर आए। उन्होंने कहा कि इस अद्भुत प्रेम मंदिर ने प्रदेश का मान बढ़ाया है तथा यहां आने वाले श्रद्धालु दर्शन कर अपने आप को धन्य महसूस करते हैं।
जगद्गुरु कृपालु महाराज ने प्रेम मन्दिर के साथ भक्ति मन्दिर एवम कीर्ति मन्दिर देकर प्रदेश की कीर्ति बड़ाई है। इसके अलावा स्वच्छता अभियान की दृष्टि से भी देखा जाए तो प्रेम मन्दिर को एक मॉडल के रूप में देखा जा सकता है।
उपमुख्यमंत्री ने मंदिर प्रांगण में आधा घंटा रुक कर समूचे प्रांगण में भ्रमण किया परिक्रमा लगाई तथा आरती दर्शन भी किए। इस दौरान उनके साथ कोसी के भाजपा नेता तरुण सेठ आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!