रिपोर्ट
दीपक सिंह सरल
बाराबंकी संदेश महल समाचार
18 ग्राम पंचायतों में हुए उपचुनाव में एक क्षेत्र पंचायत सदस्य और 53 ग्राम पंचायत सदस्य चुने गए जबकि 259 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए ब्लॉक सूरतगंज में अभी तक 18 ग्राम पंचायत सदस्य के पद रिक्त हैं।
बीती 12 जून को उत्तर प्रदेश में त्रिय स्तरीय पंचायत चुनाव हुए थे जिसकी मतगणना बीते सोमवार को भीषण बारिश के बीच सुबह नौ बजे से शुरू हुई जो शाम लगभग तीन बजे तक चली जिसमे ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र के बुढ़गौरा में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर सायरा बानो 541 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेश चंद्र को 82 मतों से पराजित किया।जिसमें 53 ग्राम पंचायत सदस्यों ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को हराकर जीत हासिल करने में कामयाब रहे तो वही 259 पदों पर ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए।जबकि ग्राम पंचायतों के 18 सदस्य पद रिक्त रह गए।सबसे दिलचस्प मुकाबला ग्राम पंचायत राममंडई में रहा वर्तमान ग्राम प्रधान महेश मिश्रा के पांच सदस्यों को प्रधान पद के रनर प्रत्याशी बाल कुमार मिश्रा के समर्थक सदस्य पटखानी देने में कामयाब रहे।वही राम मंडई के वार्ड नंबर एक में सदस्य पद की उम्मीदवार नीलम तिवारी ने प्रधान महेश मिश्रा की करीबी प्रत्याशी मालती तिवारी को 12 मतों के अंतर से चुनाव हराकर जीत हासिल की ग्रामीणों की माने तो प्रधान के प्रतिद्वंदी विजई हुए सदस्य ग्राम पंचायत के विकास का रखेंगे लेखा-जोखा।मतगणना में आरओ बरखुलाल यादव,खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार,अवर अभियंता ग्रामीण सचिन कुमार यादव,प्रभारी सहायक विकास अधिकारी विपिन कुमार,एडीओ समाज कल्याण अधिकारी संत प्रकाश वर्मा,एडीओ कॉपरेटिव हरिलाल यादव सहित थाना कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखा।लेश कुमार,अवर अभियंता ग्रामीण सचिन कुमार यादव,प्रभारी सहायक विकास अधिकारी विपिन कुमार,एडीओ समाज कल्याण अधिकारी संत प्रकाश वर्मा,एडीओ कॉपरेटिव हरिलाल यादव सहित थाना कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखा।